नमस्कार दोस्तों हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आए हैं hindi love shayari हिंदी लव शायरी जिसके बारे में उम्मीद है कि आपको यह लेख पढ़कर बहुत ही अच्छा लगेगा तो इस लेख को पूरा पढ़िए। यहां पर आपको बहुत अच्छी अच्छी हिंदी लव शायरी hindi love shayari पढ़ने को मिलेगी यहां पर हम हिंदी लव शायरी hindi love shayari का चुनिंदा कलेक्शन लेकर आए हैं धन्यवाद !

( 1 )
खुदा करें किसी का हबीब न हो
यह दाग वो हैं जो दुश्मन को नसीब न हो।
( 2 )
तुम्हारा नाम हो जाए हमारा काम हो जाए
जरा तुम देख लो हंसकर हमें आराम हो जाए।
( 3 )
इतना ख्याल रखना बहके ना हम कहीं
अगर हम बहके तो जानेमन तुम कहीं की नहीं।
( 4 )
गरीब हुए तो क्या दिल तो अमीरों जैसा है
क्या आपकी निगाहों में दिल से बड़ा पैसा है ।
( 5 )
हम न सोए हैं अभी चांद तारे सो गए
काली घटाएं घिर गई यादों में तेरी खो गए ।
( 6 )
सौ बार जन्म लेंगे सौ बार फना होंगे
ए जाने बफा फिर भी हम तुम ना जुदा होंगे ।
( 7 )
गुजरे हैं आज इश्क में हम उस मुकाम से
नफरत सी हो गई है मोहब्बत के नाम से ।
( 8 ) hindi love shayari
हम ओ नहीं जो प्यार में रो रोकर गुजार दें
परछाई भी हो तेरी तो ठोकर से मार दे ।
( 9 )
न हम होंगे तो गम जताने वह भी आएंगे
मोहब्बत जीत जाएंगी सितमगर हार जाएंगे।
( 10 )
बैठो ना दूर हमसे देखो खफा ना हो
किस्मत से मिल गए हो मिलकर जुदा ना हो ।
( 11 )
हम जैसे आशिकों पर इल्जाम होते हैं
निगाहें नेक होती है मगर बदनाम होते हैं ।
( 12 )
चांदनी चांद करता है सितारा नहीं
प्यार दिलवाला करता है आवारा नहीं।
( 13 )
हानूश बनकर हिफाजत जिसकी हवा करें
वे शमा कैसे बुझे जिसे रोशन खुदा करें ।
( 14 )
ए चांद मुझसे ना शरमा मैंने भी चांद देखा है
तुझ में तो दाग है मैंने बेदाग देखा है।
( 15 ) hindi love shayari
मोहब्बत गर न होती क्यों चमक होती सितारों में
घटाएं झूमती क्यों फूल क्यों खिलते बहारों में ।
( 16 )
मैं गुलबदन के वास्ते दुनिया निसार कर दू
दुनिया की नियामत क्या इमान निसार कर दूँ।
( 17 )
तेरी मेरी प्रीत का प्रीतम जन्म जन्म का संग
आप मेरा निराश ना करो मन में भरा उमंग।
( 18 )
गुस्से में भरी मेरी जान मेरी सरकार है
लेकिन मैं जानता हूं इसमें भी प्यार है।
( 19 )
चींटी चढ़ती है पहाड़ पर मरने के वास्ते
लड़कियां फैशन करती हैं लड़कों के वास्ते।
( 20 ) hindi love shayari

कदम कैसे उठे कांटो भरी है प्यार की राहें
कहीं बिखरे हुए आशु कहीं बिखरी हुई आहें ।
( 21 )
अजी मंजिल पे जब महबूब का दीदार होता है
खबर होती है फिर कितना सुहाना प्यार होता है
( 22 )
क्यों जलते हो देखकर मेरी बालियां
दिल न दूंगी दूंगी सौ सौ गालियां ।
( 23 )
आंखों में लाल डोरा कानों मे बालियां
हमको गरीब जानकर देती हो गालियां ।
( 24 )
तेरे सदके मिला दे मेरा प्यार ऊपर वाले
देखूं दुनिया की मैं भी बहार ऊपर वाले ।
( 25 )
जरा सुन ले तु इसकी बहार ऊपर वाले हैं
है मजनू बड़ा ही बेकरार ऊपर वाले ।
( 26 )
तुम ही से जिंदगी है जिंदगी इकरार है हमको
हो तुम तारीफ के काबिल के कब इनकार है हमको ।
( 27 ) hindi love shayari
मुस्करा करके प्यार की आग में तेल छिड़कती हो
दिल से करती हो प्यार बाहर से हमें झीड़कती हो।
( 28 )
माशूक नजर का भोलापन इस दिल को भुलाना क्या जाने
जो खुद ही निशाना बना बैठे वो तीर चलाना क्या जाने।
( 29 )
खुदा कसम तुम हमें पहचान लेती हो
देखती हो तो आंचल पर दुपट्टा डाल लेती हो।
( 30 )
तुम्हारे दिल में कुछ और है जुबा कुछ और कहती है
बनावट छिप नहीं सकती बनावट खोल के रहती है।
( 31 )
इश्क करने वालों की देखी हमने तबाही है
बगल में पोटली देखी सर पे चारपाई है।
( 32 )
तुम्हें है रोग अगर तीर ही चलाने का
मुझे है नशा चोट खा के मुस्कुराने का।
( 33 )
दिल उसी को दीजिए दिलदार जो हो
वे क्या हिंदू क्या मुसलमान कदरदान जो हो।
( 34 )
चेहरे की चमक सबसे निराली है
लगता है कहीं बिजली गिरने वाली है ।
( 35 ) hindi love shayari
है प्यार की तमन्ना जिस दिल में मुस्काए
वह दिल चांद बनकर दुनिया में जगमगाए ।
( 36 )
पीना हराम है पिलाना हराम है
पीने के बाद होश में आना आराम है।
( 37 )
मोहब्बत करने वालों का बस इतना सा अफसाना
तड़पना चुपके चुपके घूट के मर जाना ।
( 38 )
दुनिया के आशिकों का पहला उसूल है
आशिकों की दुनिया में डरना फिजूल है ।
( 39 )
आती है ऐसे प्यार की घड़ियां नसीब से
यह दिल की धड़कने जरा सुन लो करीब से ।
( 40 )
किसने दर्द हमारा जाना किसने दिया सहारा
बेगानों से शिकवा अपनों ने किया किनारा ।
( 41 )
यह माना शायरी मीना का दिलकश डोर होता है
मगर आंखों से पानी का मजा कुछ और होता है।
( 42 )
घटा ने रंग चुराया है तेरे बालों से
हर एक फूल गुलाबी है तेरे गालों से ।
( 43 )
मोहब्बत का राज बताया नहीं जाता
निगाहें खुद समझ लेती है समझाया नहीं जाता ।
( 44 )
सीने से लगा दूं तुम्हें अरमान यही है
जीने का मजा तो मेरी जान यही है ।
( 45 ) hindi love shayari
उस रात चांद भी छुपा आसमां में था
खुशनसीब कोई भी मुझ सा न इस जहां में था।
( 46 )
हाले दिल किससे कहूं यहां कौन मरहम कार है
सुनने वाला जब नहीं सुनता तो बिल्कुल बेकार है ।
( 47 )
सावन में मरुस्थल भी चौक जाते हैं
कांटे भी बहारों में महक जाते हैं ।
( 48 )
कभी इंकार करते हो कभी इकरार करती हो
तो मतलब साफ जाहिर हैं किसी से प्यार करती हो ।
( 49 )
नजरों ही नजरों में नजर अटक ना जाए
इस दिल का क्या ठिकाना कहीं भटक न जाए।
( 50 )
चांद चमकता है रातों में तो चांदनी रात होती है
ग्रीटिंग कार्ड के सहारे दिल की बात होती है’ ।