sabase best shayari in hindi सबसे बेस्ट शायरी

0
270
sabase best shayari in hindi
शायरी कहना और शायरी सुनना सभी को बहुत ही प्यारा लगता है । ( sabase best shayari ) हर आदमी शायरी कहना और सुनना चाहता है और शायरी को पसंद करता है । इंसान उन सभी बातों को किसी के सामने शायरी के माध्यम से व्यक्त कर सकता है जिन बातों को वह सीधा नहीं कह पाता है। पहले के जमाने में शायरी का बहुत ही ज्यादा चलन था। हम लोग किसी को पत्र भेजते थे तो उसमें शायरी का इस्तेमाल जरूर होता था । आज के जमाने में भी शायरी का इस्तेमाल बहुत ही अधिक हो रहा है। ( sabase best shayari )  लोग व्हाट्सएप फेसबुक अन्य सोशल मीडिया पर भी अपने मित्रों को शायरी के माध्यम से अपनी मित्रता को जताते रहते हैं। प्यार करने वाले तो जब भी अपने सनम को मैसेज करते हैं तो शायरी का इस्तेमाल अवश्य ही करते हैं । हमारे देश भारत में शायरी का जलवा बहुत ही ज्यादा है।  तो इसी को देखते हुए हम यहां पर आपको लेकर आए हैं sabase best shayari सबसे बेस्ट शायरी जिसे पढ़कर आप रोमांचित हुए बिना नहीं रहेंगे । तो हम आशा करते हैं कि सबसे बेस्ट शायरी का कलेक्शन आप को पढ़कर अच्छा लगेगा तो आइए शुरू करते हैं सबसे बेस्ट शायरी sabase best shayari का सिलसिला।
sabase best shayari in hindi सबसे बेस्ट शायरी

( 1 )

जब किसी अपने का चेहरा सामने आय बार-बार
तो समझो धड़कन तुम्हारी उससे कर रही है प्यार।
( 2 )
समुंदर सुख जा अब दो किनारे मिलना चाहते हैं
प्रेम की मंजिल पर प्रेमी अब तो पहुंचना चाहते हैं ।
( 3 )
समुंदर सूख जाते हैं किनारे टूट जाते हैं
बुरा जब वक्त आता है अपने रूठ जाते हैं ।
( 4 )
गैरों में दम नहीं होता कि अपने  लूट जाते हैं
हकीकत टूटती  नहीं कि सपने टूट जाते हैं ।
( 5 )
अपने ही सहारा देते हैं मंजिल तक साथ निभाते हैं
जब कोई मुसीबत आती है तो अपने ही काम आते हैं।
( 6 )
अपनों की दुहाई देने वाले कभी अपने नहीं होते
वह अपने मन के पर्दे में अपनों को छलते जाते हैं।
( 7 )
मुझे तेरा प्यार मिले ना मिले तुझे तेरी मोहब्बत मिल जाये
मुझे  मेरी खुशी मिले ना मिले तुझे तेरी खुशी मिल जाये
 ( 8 )
अपना क्या है जी लेंगे तेरे बिना अपनी जिंदगानी
जिसे तुम चाहते हो ए दोस्त तुझे जिंदगानी मिल जाये।
 
( 9 )
हमारे दिल में कितने गम है ये तुम नहीं जानते हो
तुम सलामत रहो हम तो यही दुआ मांगते हैं ।
sabase best shayari सबसे बेस्ट शायरी
( 10 )
जीवन मुझे धोखे पर धोखा दे रहा
तुमने मेरा साथ क्यों छोड़ा सनम ।
( 11 )
दिल अब नहीं मेरा कई बार टूटा है
तुमने भी मेरा दिल क्यों तोड़ा सनम ।
( 12 )
इंतजार के लम्हे बड़े लंबे होते हैं
जैसे सड़क पर लगे बिजली के खंभे होते हैं।
 ( 13 )
कैसे छुटकारा पाए हम  ए सनम तुम्हारी याद से
तुम पास मेरे आकर साजन मुझे इतना बता जाओ ।
( 14 )
हमारा दिल हमेशा प्यार पाने को तरसता रहा
मगर हम पर किसी दोस्त की मोहब्बत न हुई ।
 
( 15 )
रोशनी अपनी मोहब्बत की हमारे साथ रहने दो
न जाने कब मुझे इसकी जरूरत पड़ जाए।
 ( 16 )
जब तक दिल न बिकता था तो कोई दिल को पूछता न था
मगर आज तुमने अपने दिल की ज्यादा कीमत लगा दी।
 ( 17 )
मेरे सीने में न सही तुम्हारे सीने में सही
रहे सुलगती कहीं भी आग सुलगनी चाहिये।
 ( 18 )
चाहे मेरे दिल में पले न पले मोहब्बत
पर तुम्हारे दिल में पलनी चाहिए।
 ( 19 )
यादों के चिराग जलाए जाते हैं दोस्तों को याद रखने के लिए
लंबो पर दुआ रहती है दोस्त को गम से महफूज रखने के लिये ।
sabase best shayari सबसे बेस्ट शायरी
 
( 20 )
दिल का तुमको खत में फसाना लिखेंगे
हमें तुमसे मोहब्बत है यही दिल दीवाना लिखेंगे ।
( 21 )
मुझे एहसास है कि तुम महबूब मेरे साथ हो वरना
हमें कब का तुम्हारा गम मार गया होता ।
( 22 )
मुझे तुम्हारी मोहब्बत से जो सुकून मिल गया होता
तो मुझे भी मोहब्बत करने का जुनून मिल गया होता।
sabase best shayari सबसे बेस्ट शायरी
 
 ( 23 )
तोड़ डाला तूने पत्थर से शीशा मेरे एतबार का
क्या खूब तुमने सिला दिया सनम मेरे प्यार का।
 ( 24 )
तुम गम के तूफानों में मुझे क्यों साजन तन्हा छोड़ गए
मेरे हंसते जीवन मे तुम गम की परछाई मोड़ गये ।
( 25 )
मगर कब चुपके से आकर मेरे दिल में आ गये
मेरी आंखों के पलकों पर कब कैसे छा गए ।
( 26 )
दोबारा तुमको अपने दिल की धड़कन कहना चाहती है
न जाने कैसे तुम में हम अपनी हर खुशी पा गये ।
( 27 )
अब नहीं लगता कि तुम साथी मेरे बन पाओगे
सर बांधकर सेहरा नहीं तुम घर मेरे आ पाओगे।
 ( 28 )
आज सब कुछ टूटता नजरों को रस आता है
अब न अपने घर मेरी तुम पालकी ले पाओगे ।
( 29 )
जिसे जाना था माना था पहचानना था उसका दामन खुदा ने तो छुड़वा दिया
जिसे जाने न जाने मगर क्या करें उसके घर हमको हर हाल जाना पड़ेगा ।
sabase best shayari सबसे बेस्ट शायरी
 
 
 
 
( 30 )
तेरी यादों को आंसू में बहा डालेंगे ऐसे हम कि
जैसे सागरों में फूल कोई ठहरता नहीं ।
( 31 )
गैरों से गिला नहीं हमें तो अपनों ने लूटा है
हम वो साहिल है जिसे किनारों ने लूटा है।
 ( 32 )
अगर तूफा आता है तो संभल जाते हम
हमें तो आहिस्ता चलती बहारों ने लूटा है।
 ( 33 )
हमारी जिंदगी में तो दीए की लौ ही काफी थी
मेरे दिल में करके रोशनी मुझे सितारों ने लूटा है ।
 
( 34 )
राही बदल जाते हैं साहिल बदल जाते हैं
बड़े होते होते सबके दिल बदल जाते हैं।
( 35 )
बचपन में गाए गीतों को सभी भूल जाते हैं
जवानी आते ही राग गजल बदल जाते हैं ।
( 36 )
मैं क्या कहूं जब आपकी मुझे याद आती है
होठों की कलियां चुप रहे खामोशी छाती है ।
( 37 )
कितना भी दिल को समझा लू ये मानता नहीं
बीती हुई मुझे दासता धड़कन सुनाती है ।
( 38 )
तन्हाई का आलम मुझे अच्छा लगता है
शहनाई की हर गुंज मेरा दिल दुखाती है।
 
 ( 39 )
आंखें मेरी किसी और की तस्वीर देखती नहीं
हर पल मेरी आंखों में आपकी तस्वीर आती है।
sabase best shayari सबसे बेस्ट शायरी
 
 
 ( 40 )
ए आने वाले परदेशी अपना कुछ हाल बता मुझको
कैसे मेरे बिन दिन बीते  ये एक सवाल बता मुझको।
( 41 )
तुझको शायद बेचैन किया होगा ना मेरी याद ने
क्यों चैन न एक पल देता था तेरा ख्याल बता मुझको।
 ( 42 )
कितना तुमको बुलवाया था लेकिन तुम पास नहीं आए
अब कैसे आए घर मेरे क्या हुआ कमाल बता मुझको।
 ( 43 )
आज सपनों की गलियों में साजन मुझे फिर से आवाज देकर बुलाते हो
मैंने छोड़ी वो गलियां कई सालों से आज फिर से बुलाकर सताते हो ।
( 44 )
तुम्हें देखा था बस एक दिन तरसती ये नजर रह गयी
मिलन की आस रखी थी आस दिल में रह गई।
 ( 45 )
तुम्हारे रास्ते पर हम निगाहे थाम के बैठे तुम्हें जो देखा था
चले गये ना दिखे मुझको आखिरी ये खबर रह गयी ।
sabase best shayari सबसे बेस्ट शायरी
 
 
( 46 )
खुदा जब जिंदगी देना मुझे वो हर खुशी देना
लगे जब दिल किसी से तो मुझे तू दिलकशी देना ।
( 47 )
कोई अच्छा लगे हमदम वही जीवन का साथी हो
उसी की नजर में रहने की मुझको बंदगी देना ।
( 48 )
तेरे साथ गुजरे हसीन लम्हे जब याद आते हैं
कुछ पल के लिए खुशियां बिछ जाते हैं ।
( 49 ) 
अपनी बेबसी पे हम ढेरों आंसू बहाते हैं
तेरे साथ गुजरे लम्हे जब याद आते हैं।
 ( 50 )
दिल की चादर का लाल जोड़ा खिलाएंगे हम
जो तोहफा भूले ना उमर भर वो दिखाएंगे उन्हें हम।