हनुमान जी कहां तपस्या कर रहे हैं आइए जानते हैं?

0
357
Hanuman ji kaha tapasya kar rahe hain
 हालांकि हनुमान जी दिखाई नहीं देते हैं क्योंकि यह कलयुग है लेकिन हनुमान जी कलयुग में भी इस धरती पर ही वास करते हैं ऐसी हमारे धर्म में मान्यता है । धार्मिक पुस्तकों में कहा गया है कि हनुमान जी कलयुग में भी इस धरती पर निवास करेंगे और अपने भक्तों की मनोकामना पूरा करेंगे। ऐसे में सबके मन में भी यह सवाल उठता है कि आखिर हनुमान जी कहां तपस्या कर रहे हैं तो हम आपके लिए इसी बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसे हैं यहां पर जान सकते हैं ।
 ऐसी मान्यता है कि रामेश्वरम गंधमादन पर्वत जो कि कैलाश पर्वत के उत्तर में स्थित है इसी पर्वत पर आज भी हनुमान जी निवास करते हैं। हिंदू धर्म के मान्यताओं के अनुसार कैलाश पर्वत के उत्तर दिशा की ओर एक जगह है जहां पर हनुमान जी  निवास करते हैं और तपस्या करते हैं।
  तो साथियों आशा करते हैं कि आप को इस प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा कि हनुमान जी कहां तपस्या कर रहे हैं और कहां निवास करते हैं। यह जानकारी आपको पढ़कर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताइए तथा अपने मित्रों के साथ इस लेख को साझा जरूर कीजिए धन्यवाद।